PMG News Nohar
Vicky Vartia
कोरोना वायरस महामारी के चलते ग्रामीणों व किसानों को आ रही समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत फेफाना के द्वारा किरयाना व अन्य दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया था जिसे अब पंचायत ने पूर्णतया हटा दिया है। सरपंच प्रतिनिधि श्योवीर ज्याणी ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा निर्णय लिया गया था की सब्जी,मेडिकल व किरयाना की सभी दुकानें दोपहर 12 से 7 बजे तक ही खोली जाए,लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हए अब सभी दुकानदार अपनी दुकाने अपनी इच्छा के अनुसार खोलें।
अब पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है,अगर प्रशासन की तरफ से कोई आदेश आता है तो फिर दुकानदारों को आदेश का पालन करना होगा। सरपंच प्रतिनिधि श्योवीर ज्याणी ने सभी दुकानदारों व मेडिकल संचालकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कर पंचायत का सहयोग करने की अपील की है।