PMG News Mumbai
Sushil Saini
अभिनेता-लेखक रंजीत चौधरी का स्वर्गवास हो गया है। रंजीत ने फिल्म ‘खूबसूरत’ में राकेश रोशन के बड़े भाई जगन गुप्ता का रोल किया था। इसमें रेखा भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं। रेखा संग रंजीत का गाना ‘सारे नियम तोड़ दो’ आज भी याद किया जाता है। रंजीत चौधरी का जन्म 19 नवंबर, 1955 को मुंबई में हुआ। बीते दिवस 15 अप्रैल 2020 को करीब 65 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका दाह-संस्कार आज किया जाएगा। रंजीत चौधरी की फिल्म ‘खट्टा-मीठा’, ‘बातों-बातों में’ ‘कामसूत्र ’काफी पॉपुलर हुई थी।