राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर हुई ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेनू रही प्रथम : डॉ. के के डूडी,इतिहास विभागाध्यक्ष

PMG NEWS SIRSA

Lalit Kumar

स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा  में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन लोक डाउन के दौरान एक अनोखे अंदाज से मनाया गया ,उनके जन्मदिन पर ई- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला और विभिन्न कक्षाओं की लगभग 60 छात्राओं ने अपने पोस्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित बनाकर ऑनलाइन जमा करवाएं।

राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरविंदर सिंह ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर ई- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तेजाराम के निर्देशानुसार व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ के के डूडी एवं डॉ विक्रमजीत सिंह के संयोजन में आयोजित करवाई गई।इस अवसर पर डॉ तेजाराम ने छात्राओं को जूम एप पर संबोधित करते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी के समय में लॉक डाउन के दौरान भी महाविद्यालय के विद्वान महाविद्यालय की छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कराने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी जारी रखे हुए हैं ताकि महाविद्यालय की छात्राएं घर पर तनाव मुक्त रहे। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ के के डूडी ने ज़ूम पर ही छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की ऑनलाइन लर्निंग आज के समय की आवश्यकता बन चुकी है प्राय देखने में आया है कि पहले मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई में कम व अन्य कामों में छात्र-छात्राएं करते थे आज के समय में सही मायने में इंटरनेट का प्रयोग सीखने और कुछ नया करने में किया जा रहा है । डॉ हरविंदर सिंह ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न क्लासों की लगभग 60 छात्राओं ने अपने पोस्टर ऑनलाइन माध्यम से डॉ के के डूडी व डॉ विक्रमजीत सिंह को जमा करवाएं। महाविद्यालय की इतिहास विषय परिषद ने निर्णय को पारदर्शी बनाने के लिए निर्णय भी अन्य महाविद्यालयों के विद्वानों को निर्णायक मंडल में शामिल कर ऑनलाइन ही लिया।इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्रो सावन कुमार , चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद से डॉ जोगिंदर सिंह व राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा से प्रो शिवानी ने ऑनलाइन निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस ई- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में क्रमशः रेनू बाला बीकॉम फाइनल प्रथम ,गरिमा बीकॉम फाइनल द्वितीय व निर्मला बी कॉम द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इनके इलावा साक्षी, जैसमीन, ज्योति, मनजीत, डिम्पल, रेणु,माला, रेखा व कामिनी के पोस्टर भी प्रसंशनीय रहे। सभी विजेता छात्राओं को नगद पुरस्कार के रूप में 300, 200 व100 रुपए इतिहास विषय परिषद की ओर से छात्राओं के बैंक अकाउंट में डाल दिए गए ,जिससे छात्राएं अति प्रसन्न हुई। ई- प्रतियोगिता के समापन पर डॉ विक्रमजीत सिंह ने ऑनलाइन निर्णय करने पर निर्णायक मंडल का ऑनलाइन आभार व्यक्त किया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को धन्यवाद दीया कि आपने घर बैठे बैठे इस प्रतियोगिता को सफल बनाया,साथ साथ महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने भी सभी छात्राओं को ई- पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।