गांव ढूकड़ा में एक शराबी युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर की रसोई में रखे सिलेंडर की पाइप में आग लगा दी। इससे सिलंेडर फट गया और घर का काफी सामान चल गया और धमाके से मकान में दरार आ गई वहीं फर्नीचर भी टूट गया। धमाके की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक गांव ढूकड़ा निवासी राममूर्ति पुत्र घड़सीराम शराबी किस्म का युवक है और कुछ दिन पहले ही उसे घरवालों ने नशामुक्ति केंद्र में डाला हुआ था। वहां से आने के बाद भी वह शराब का नशा फिर से करने लगा। राममूर्ति शादी शुदा है और उसके बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मंगलवार को राममूर्ति ने अपने भाई व बाप जो कि दोनों उससे अलग रहते हैं के साथ झगड़ा किया और इस झगड़े के बाद राममूर्ति ने अपने घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर की पाइप में आग लगा दी। कुछ ही देर बाद आग पूरे रसोईघर में फैल गई और सिलेंडर भी गर्म होकर फट गया। इससे घर के कई मकानों में भी आग लग गई। हालांकि गनिमत यह रही कि इस आगजनी में किसी का जान का नुकसान नहीं हुआ।