PMG News Panipat
Sandy Pahal
पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में प्लांट में शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई। आग प्लांट में बने 132 केवी सब स्टेशन के पास से शुरू हुई। आग लगते ही 132 केवी सब स्टेशन से चलने वाली सभी लाइनों को बंद कर दिया। इससे अचानक आसपास के दर्जनभर गांवों की बिजली गुल हो गई। थर्मल प्लांट और दमकल विभाग की सात गाडिय़ों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग सका है।