PMG News Sirsa
लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों की अवहेलना करने के मामले में अब तक 3556 वाहनों का चालान कर 706 वाहन इम्पाउंड किए है और 88 लाख 57 हजार पांच सौ रूपयों का जुर्माना किया है। जिला पुलिस प्रशासन ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहना चाहिए।
जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों की पूरी व्यवस्थाएं की हुई है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे है। ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन वाहनों के चालान व जुर्माना किए है, जो यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे थे। जिला पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए घरों पर ही रहें व प्रशासन को सहयोग करें।