सिरसा जिला के गांव रोड़ी में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाज़िटिव) आई, पुलिस ने कस्बा रोड़ी में चौकसी बढ़ाई|

PMG News Sirsa




सिरसा के रोड़ी में एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। उक्त महिला के सैंपल 10 अप्रैल को टैस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए थे जहां से 12 अप्रैल की रात को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद जिला प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है और रोडी गांव को काॅस्टेंनमेंट जाॅन घोषित करते हुए गांव के तीन किलोमीटर के रेडिएशन को बफर जाॅन में लेते हुए सील कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम रात से ही चैकअप में लगी हुई है वहीं पुलिस प्रशासन सजगता से नाकाबंदी करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में 12 अप्रैल की रात को ही एक आदेश जारी किया गया है। काॅरोना पाॅजिटिव आने वाली महिला का संबंध दिल्ली जमात से मिला है। बताया जा रहा है कि 19 लोगों की जमात कुछ दिन पहले रोड़ी गांव की मस्जिद में आई थी और वो मस्जिद के मौलवी के घर पर रूकी थी। मौलवी के घर के कुल छह सदस्य है। जमात के सदस्य एंव मौलवी के घर के सदस्यों सहित सभी 25 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए थे जिसमें मौलवी के घर की एक महिला सदस्य काॅरोना पाॅजिटिव पाई गई है बल्कि बाकी के सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *