PMG News Chandigarh
हरियाणा में लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद है। इस बीच उद्योग जगत के लिए राहत भरी खबर सरकार की तरफ से आई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (एसोचैम) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें चरणबद्ध उत्पादन शुरू कराने की जानकारी दी।
चंडीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री दुष्यंत चौटाला ने उद्यमियों से कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान सरकार की ‘वर्क एट होम’ योजना के तहत एमएसएमइ को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिफंड की अदायगी 13 अप्रैल से आरंभ कर दी जाएगी। इस बारे आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
उप मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि वे हरियाणा में सिले-सिलाए (रेडीमेड) कपड़ों की एक बड़ी इकाई सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर एक-चौथाई मैनपावर के साथ उत्पादन आरंभ कराएं। ऑटोमोटिव क्षेत्र में भी कम श्रमिकों के साथ उत्पादन आरंभ करवाया जाए। गर्मियों में पॉपलर के खराब होने की संभावना को देखते हुए प्लाइवुड उद्योग को 30 से कम मजदूरों के साथ उत्पादन आरंभ करने की अनुमति दी गई है।