बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सेक्स का व्यापार अभी भी जारी, पानीपत में चार युवतियों समेत सात लोगों गिरफ्तार

PMG News Panipat

Sandy Pahal



हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सेक्स का व्यापार अभी भी जारी है। नया मामला पानीपत से सामने आया है, जहां बीती रात पुलिस ने एक घर पर छापामार कार्रवाई की और चार युवतियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया।

शहर के पॉश इलाके सेक्टर 11-12 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में थाना चांदनी बाग पुलिस ने रैकेट के मुखिया, चार युवतियों सहित सात लोगों को पकड़ा।



वार्डवासियों ने बताया कि झारखंड, पलामू के चांपी खुर्द गांव के कबीर अंसारी ने कटारिया लैंड के पास म्यूजिक और डांस एकेडमी शुरू की है। यहां रोजाना अलग-अलग गाड़ियों में संदिग्धों का आवागमन लगा रहता था। हर रोज तीन-चार युवतियां दोपहर के समय आती और शाम होते-होते लोगों का आवागमन शुरू हो जाता।

पुलिस ने चार लड़कियों को पकड़ा है। चारों लड़कियां दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक किराये पर रहती थीं। बताया जा रहा है कि इनमें एक फरीदाबाद, एक सिक्किम, एक कोलकाता और एक अरुणाचल प्रदेश की है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *