PMG News Fatehabad
फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर, 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए गांव जांडवाला बागड़ के 26 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह ने की पुष्टि, दूसरी बार सैंपल लेकर भेजा गया था रोहतक लैब, 2 दिनों बाद 26 वर्षीय युवक का लिया जाएगा तीसरा सैंपल।
अग्रोहा मेडिकल में चल रहा है 26 वर्षीय युवक का इलाज, तबलीगी जमात के संपर्क में आया था गांव जांडवाला बागड़ का रहने वाला 26 वर्षीय युवक, 3 दिन पहले लिए गए थे सैंपल तो रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव,
इसके चलते पूरे गांव को कर दिया गया था सील, लेकिन अब युवक की दूसरी रिपोर्ट आई है नेगेटिव, अभी अग्रोहा मेडिकल में ही रहेगा युवक, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस।