जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए गांव मल्लेकां भी आया आगे

PMG News Sirsa



कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई लॉकडाउन परिस्थिति में काम न होने के चलते गरीब परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या से राहत के लिए शहर की अनेक संस्थाएं शहरभर में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में अब गांव मल्लेकां के ग्रामीण भी जरूरतमंदों की मदद में आए है।

ग्राम मल्लेकां के ग्रामीण हैल्पिंग पुअर पीपल्स संस्था के जरिए जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे है। संस्था के प्रधान मान सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा ही नर सेवा है। गांव मल्लेकां के ग्रामीणों द्वारा विपदा की इस घड़ी में दिए जा रहे सहयोग के लिए संस्था हमेशा उनकी ऋणी रहेगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर-घर तक खान पहुंचाने के लिए संस्था हरसंभव प्रयास कर रही है और प्रतिदिन हजारों लोगों तक खान पहुंचाया जा रहा है।



जब तक लॉकडाउन रहेगा, संस्था का प्रयास जारी रहेगा। इस पुनीत कार्य में जितेंंद्र मल्लेकां, अवतार बराड़ मल्लेकां, गगी बावा, लखवीर सिंह, काला मंडेर, राजीव बावा, चमकौर शर्मा, बलबीर सिंह, हरमन बराड़, लवली पंडि़त, सुखदीप, गवी, रवि शर्मा, प्रवीन पंडि़त, जस्स मल्लेकां, अनिल हुड्डïा, सोनू बावा मल्लेकां, बबलू मल्लेकां, गेजू, रमन बावा, कालू बाबा, कुलदीप निमला, मोंटी बावा, मनप्रीत मंदर का महत्त्वपूर्ण सहयोग है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *