PMG News New Delhi
5 लाख तक की लंबित आयकर राशि की करदाताओं को वापसी तुरंत
आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि वह करदाताओं को 5 लाख रुपये तक लंबित कर राशि की वापसी तुरंत करेगा। साथ ही सरकार भी लंबित 18,000 करोड़ रुपये जीएसटी और सीमा शुल्क वापसी जल्द करेगी ताकि कारोबारी इकाइयों को राहत मिल सके।
जीएसटी और सीमा शुल्क वापसी से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) समेत करीब एक लाख व्यवसायिक इकाइयों को लाभ होने की उम्मीद है।
जीसटी क्षतिपूर्ति के 14103 करोड़ राज्यों को जारी : वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्यों की मदद के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति के तहत उन्हें 34,053 करोड़ रुपये दो चरणों में जारी किये हैं।
इस बारे में सूत्रों के अनुसार पहली किस्त में 19950 करोड़ रुपये 17 फरवरी को, जबकि शेष राशि 14103 करोड़ रुपये मंगलवार को जारी
की गयी।