12 ग्राम 25 मिलीग्राम हेरोइन सहित तीन युवक काबू

PMG News Sirsa

Bhajan Lal Ranga
सिरसा, जिला पुलिस ने विभिंन स्थानों से गस्त व चैकिंग के दौरान तीन युवकों को 12 ग्राम 25 मिलीग्राम हेरोईन के साथ काबू किया है । प्रथम घटना में सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव भंगू क्षेत्र से दो युवकों को 10 ग्राम 25 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान सागर सिंह पुत्र सगन सिंह व सुखजिंद्र सिंह उर्फ जिंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह उर्फ कांता वासियान भंगू के रुप में हुई है ।