सिरसा लॉकडाउन – आढती बिना अनुमति के न मंगवाए फसल : उपायुक्त

PMG News Sirsa



उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोई भी आढती जिला प्रशासन की अनुमति के बिना किसानों से फसलों को मंडी में न मंगवाएं।



डीसी बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को बिना बोर्ड के आदेशों के कोई भी आढती किसान से फसल मंडी में न मंगवाए। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि मंडियों में बिना अनुमति के किसान अपनी फसल लेकर न पहुंचे और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मंडियों में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। आढती किसानों को भी इस बारे सूचित करें और लॉकडाउन की हिदायतों का उल्लंघन न हो। यदि कोई भी आढती आदेशों की अवहेलना नहीं करता तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा खर्च का जिम्मेवार आढती स्वयं होगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *