फतेहाबाद नगर परिषद में पार्षदों की मीटिंग में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि ने किया हंगामा

PMG News Fatehabad

वार्ड नंबर 10 के पार्षद अनिता कुकड के पति सोनू कुकड ने मीटिंग में प्रधान से की बदसलूकी

कोरोना की व्यवस्था को लेकर जो मीटिंग बुलाई गई उसमें ही पार्षद प्रतिनिधि खुद ही लड़ते हुए दिखाई दिए,

नियम के मुताबिक पार्षद प्रतिनिधि मीटिंग में आ ही नहीं सकते, यह तो प्रधान की दरियादिली समझा ही नहीं घुसने दिया जाता है,

, कोरोना को लेकर शहर में क्या बनाई जाए व्यवस्था इसको लेकर नगर परिषद में चल रही थी मीटिंग, दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव कर शांत किया मामला, नियम के मुताबिक मीटिंग में नहीं बैठ सकते पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नंबर 10 के पार्षद अनिता कुकड के बिना ही मीटिंग में पहुंचे थे उनके पति सोनू कुकड।

नगर परिषद की मीटिंग में आपे से बाहर नजर आए पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुकड़, “कुत्ते का बच्चा” और “हराम के पिल्ले” जैसे शब्दों का किया प्रयोग….?
यह सब कुछ विधायक द्वारा करवाया जा रहा है, पहले आग लगाई जाएगी और उसके बाद विधायक खुद इसे बुझायेंगे, ताकि दर्शन नागपाल पर अपना एहसान जता सकें और बोल सके “तुम्हारी प्रधान की मैंने बचा ली”




पार्षद प्रतिनिधि सोनू कक्कड़ ने गुस्से में यह कबूल किया कि वह प्रधान दर्शन नागपाल के कहने पर दारू भेजते हैं, वीडियो को ध्यान से सुनिए और देखिए पार्षद प्रतिनिधि का कबूलनामा, दारू किसे भेजी और क्यों भेजी इसका जवाब सोनू कुकड ही दे सकते है,
यह पार्षदनिधि विधायक चौधरी दुड़ाराम जी के नाम पर हवा बाजी करता है जिससे विधायक चौधरी दुड़ाराम जी की छवि खराब हो रही है
कुछ पार्षद प्रतिनिधि प्रधान दर्शन नागपाल को सेवा का पाठ पढ़ाते नजर आए, पार्षद प्रतिनिधियों का कहना था कि दर्शन नागपाल ने प्रधान की कुर्सी के लिए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं, प्रधान ने डेढ़ करोड रुपए खर्च किए तो वह पार्षदों की जेब में ही गए, तभी पार्षदों ने दर्शन नागपाल को प्रधान बनाया…



लेकिन जिस पार्षद प्रतिनिधि द्वारा यह ज्ञान बांटा गया, वह पार्षद प्रतिनिधि फतेहाबाद के विधायक को भी थोड़ा ध्यान दे दे…
जिन्होंने विधायक बनने के लिए करोड़ों खर्च कर दिए, लेकिन कोरोना की महामारी में उन्होंने शहर को कितना संभाला….
दुडाराम जी शहर में राशन बांटते तो कहीं दिखाई नहीं दिए, उनकी फोटो और प्रेस नोट एक आध बार जरूर आया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *