PMG News Chandigarh
सीबीएसई की तर्ज पर ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी फैसला लिया है कि अब तक हुई दसवीं की चार विषयों की परीक्षाओं के आधार पर ही विद्यार्थियों को 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि दसवीं कक्षा की साइंस विषय की परीक्षा अवश्य ली जाएगी, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी और परीक्षार्थियों को इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं। 10वीं की अब तक चार विषयों की ही परीक्षाएं हुई हैं। इनमें सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ विषय शामिल है। ये चारों दसवीं कक्षा में मुख्य विषय है। भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इन चार विषयों के आधार पर ही 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
चूंकि 10वीं की अंक तालिका किसी भी विद्यार्थी के करियर के लिए अहम है और जीवन में काफी काम आती है, इसके मद्देनजर साइंस विषय की परीक्षा भी ली जाएगी। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि चार विषयों के आधार पर विद्यार्थी 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। साइंस विषय की परीक्षा के लिए भी पर्याप्त समय दिया जाएगा।