PMG News Karnal
करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की छठी मंजिल से कोरोना के सन्दिग्ध मरीज ने भागने की कोशिश में लगाई सुबह 4 बजे कूद। खिड़की में चादरों से बनाई रस्सी। मौके पर ही मौत। खिड़की से कूदने वाला पानीपत जिले का रहने वाला था। कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे अलग वार्ड में रखा गया था। आज सुबह उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।