PMG News Sonipat
Sandy Pahal
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि कोरोना कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद करने का आह्वान किया है। इस दौरान उन्होंने सभी से अपने घर के दरवाजे या बाल्कनी में दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाने का आह्वान किया है ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में हमारी एकजुटता दिख सके।
उपायुक्त ने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस दौरान पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने-अपने घरों में सिर्फ लाइटें बंद करें न कि बिजली के सभी उपकरण। उन्होंने कहा कि अगर बिजली के उपकरण बंद किए गए तो ग्रिड फेल होने का खतरा बन सकता है।