PMG News Rohtak
उपायुक्त आर एस वर्मा ने जिलावासियों का आह्वïान किया कि वे कोरोना वायरस के संदर्भ में सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार व अफवाहें फैलाने वालों पर ध्यान न दें तथा ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें। ऐसा भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ राष्टï्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी जिलावासी अपने स्वास्थ्य को सही रखने हेतू सरकार द्वारा लागू किये गये लोकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें।
जिला में लोकडाउन व धारा 144 का सख्ती से करवाया जा रहा है पालन
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी हेतू समिति गठित की गई है। उन्होंने मीडिया कर्मियों का आह्वïान किया कि वे तत्थ्यों की जांच के उपरांत ही समाचार प्रकाशित करें। जिला प्रशासन द्वारा लोकडाउन व धारा 144 को सख्ती से लागू किया जा रहा है। पुलिस नाकों पर पुलिस बल द्वारा पूरी जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को नियमानुसार आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। लोकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दूध वाहन में शराब की तस्करी के मामलें के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहनों की सख्ती से जांच करवाई जा रही है तथा सभी वाहनों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
जरूरतमंद व्यक्तियों के ठहरने व खाने हेतू सभी सुविधाएं करवाई गई उपलब्ध
आर एस वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के ठहरने, खाने-पीने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतू पुख्ता प्रबंध किये गये है। प्रशासन द्वारा 14500 व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता के 45 आश्रय केंद्र स्थापित किये गये है तथा वर्तमान में 9 आश्रय केद्रों में 522 प्रवासी मजदूर रह रहे है। इन आश्रय केंद्रों में बिस्तर के अतिरिक्त खाने-पीने की सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है तथा इन केंद्रों में रहने वाले व्यक्तियों चिकित्सीय जांच व काउंसलिंग के प्रबंध किये गये है।
पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में किया गया अधिसूचित
– किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतू सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतू सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त निजी अस्पतालों के 25 प्रतिशत बैड भी आरक्षित किये गये है। जिला में 26 वेंटिलेटर उपलब्ध है। सिविल अस्पताल में 20 आईसोलेशन बैड की व्यवस्था की गई है तथा पीजीआईएमएस रोहतक के ट्रॉमा सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है। जिला से किसी भी व्यक्ति द्वारा मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होना नहीं पाया गया है तथा न ही इस जमात में शामिल होकर जिला में पहुंचने वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन द्वारा इस मामलें में लगातार जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा मोबाइल डिस्पेंसरी भी संचालित करने पर विचार किया जा रहा है।