PMG News Bhadra
Vishnu Negi
शनिवार को स्थानीय समाजसेवी भामाशाह सुशील गुप्ता के निवास स्थान पर अंतराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस के कारण चल रहे लोक डाउन में कोई भी जरूरतमंद व असहाय परिवार भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री की कमी ना आए इसी मुद्दे को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक बलवान पूनिया ने की। जबकि इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मुकेश बेराठ, अधिशासी अधिकारी गुरदीप सिंह मौजूद थे स्थानीय विधायक बलवान पूनियां ने कहा कि महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय परिसर मेें चल रही श्री गणेश रसोई में सहयोगी संस्थाए महाराजा अग्रसैन गु्रप, श्री गणेश युवा क्लब व आदर्श रामलीला समिति की इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया तथा इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन ग्रुप, आदर्श रामलीला कमेटी व गणेश युवा क्लब के द्वारा 75 राशन की कीटे स्थानीय प्रशासन को सौंपी। जिसमें घेरलू सभी सामग्री मौजूद हैं।
इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारी है संस्था पूरी तरह से इस आपत्ति के समय भादरा में कोई भूखा न सोए की मुहिम पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर गणेश युवा क्लब के संरक्षक मांगीलाल महिपाल, अध्यक्ष सुशील खाजोतिया, सचिव अनिल कौशिक, गिरधारीलाल सैनी, संदीप चैधरी, मोहनलाल, कन्हैयालाल, रोहित गोयनका, अरूण जांगिड़, महाराजा अग्रसैन गु्रप के वाईस चेयरमैन अनुभव बंसल, डाॅ. के.सी. सिंह, हनुमानसिंह सौलंकी, भवानीशंकर सोनी, विष्णु नेगी, रवि गोयल, किशोर कुमार, अशोक धमीजा, अनिल चाचाण, बशीर खान व गोविन्द महिपाल व अन्य मौजूद थे।