PMG News Chandigarh
मिड डे मील योजना के तहत बच्चों के घरों तक पहुंचने वाले अप्रैल माह के राशन वितरण में पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय का सख्त आदेश हैं कि जिन जिलों में इस्कॉन के तरफ से मिड डे मील बांटा जाएगा और जिन जिलों में स्कूल अपने स्तर पर ही मील बांटने के लिए जाएंगे। दोनों ही जगहों पर पॉलिथीन का इस्तेमाल कोई भी नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करते हुए मिलता है तो विभाग की ओर से उस स्कूल पर कार्रवाई भी की जाएगी। मार्च माह का मिड डे मील स्कूलों को 31 मार्च से पहले दे दिया गया है।
वहीं अब अप्रैल माह के 21 दिनों का मिड डे मील का जल्द ही स्कूलों के अध्यापकों द्वारा वितरण शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से कुछ नियम जारी किए हैं। कोरोना वायरस के कारण स्कूलों में हुई छुट्टियों के चलते बच्चों के घरों में अध्यापकों द्वारा दोबारा मिड डे मील के तहत चावल व गेहू उपलब्ध करवाए जा रहे हैं