PMG News Sonipat
Sandy Pahal
देश मे बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद सोनीपत जेल से 63 लोगो को रिहा किया है।56 विचाराधीन बंदी को अंतरिम जमानत पर रिहा किया है। जेल से 28 कैदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।कोरोना को लेकर सोनीपत जेल में अलग से बेरिक बनाई है।जेल में पहुचे नए कैदी को अलग बेरिक में 14 दिन रखा जाता है।जेल में बंद कैदियों को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है।एमरजेंसी के लिए जेल में अलग से एसटीएफ टास्कफोर्स टीम बनाई गई है।