गरीबों और जरूरतमंदो का सहारा बनी स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन

PMG News Jhajhar

Ramesh Sain 



जटेला धाम एक ऐसा तीर्थ है जो समय समय पर सामाजिक कार्यों और लोक कल्याण के लिए कार्य करता रहा है, स्वामी नितानंद पीठ के आचार्य महंत राजेन्द्र दास जी महाराज ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कमजोर वर्ग की मदद के लिए हाथ आगे बढाया है
हर जरूरतमंद का दर्द अपना मानने वाले श्री महंत राजेंद्र दास जी जो जो जटिला धाम माजरा दुबल्धन की गद्दीनसीन महंत हैं ने आज कामगारों व जरूरतमंदों के लिये आश्रम पर भोजन बनवाकर वितरण आरम्भ किया है। स्वामी जी का धेय है कि ऐसे समय में जरुरतमंद लोगों के लिए निः शुल्क पौष्टिक आहार मिले इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आश्रम में सोशल डिस्टन्स का ख्याल रखते हुये रसोई आरम्भ की है। कोरोना वायरस से आये संकट को समझते हुए महाराज जी ने तब तक इस रसोई को जारी रखने की घोषणा की है जब तक की लोकडाउन की स्तिथि सही नहीं हो जाती।



अब वैश्विक महामारी के समय मे जब जरूरत की बात आई तो महंत श्री राजेंद्र दास जी ने यहां पहल करते हुए जरूरतमंदों के लिए स्वामी नितानंद आश्रम तपोभूमि जटेला धाम माजरा दुबल्धन बेरी झज्जर हरियाणा पर भोजन बनवाकर वितरण करवा रहे हैं। खास बात यह स्वयं जरूरतमंदों के बीच जाकर भोजन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को भोजन करवाना आत्मिक संतुष्टि देता है।
महाराज जी ने ने यह भी कहा कि जो समर्थ हैं उनको मदद के लिए आगे आना चाहिए। वर्तमान में स्वच्छता, पोषण, और covid 19 की स्थिति को ध्यान में रखकर भोजन को प्रभावी, कुशल और स्वास्थ्यकर तरीके से तैयार किया जा रहा है, और इसके लिए मन्दिर की रसोई को विशेष रूप से sanitize कर भोजन बनाया जा रहा है। स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज का कहना है कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो किसी को भूखा नहीं रहना चाहिए। इसके लिए आश्रम के स्वयसेवक निरंतर कार्य कर रहे हैं




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *