एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक उड़ाने रद्द की, लोग परेशान, अफवाहों का बाजार गर्म, लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी, इसलिए लिया फैसला

PMG News Delhi




कोरोना के भयावह संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ये 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया था। जिसके चलते एयर इंडिया ने 14 अप्रैल तक सभी बुकिंग बंद कर दी थी। अब इस एयरलाइंस ने ये अवधि 30 अप्रैल कर दी है
एयर इंडिया ने अपने लेटेस्ट फैसले में तय किया है कि वो 30 अप्रैल तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर रही है। दरअसल, पहले ये उड़ानें केवल 14 अप्रैल तक के लिए बंद थीं। जिसके चलते लोग 14 अप्रैल के बाद बुकिंग कराने का प्लान बना रहे थे लेकिन अचानक एयर इंडिया ने फैसला लिया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी।




दरअसल, एयर इंडिया के इस ऐलान के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिये कि कहीं सरकार लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाने तो नहीं जा रही है। जिसके चलते उसने ये फैसला लिया हो। एयर इंडिया के इस कदम से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल है। उधर, सरकार ने ऐलान किया है कि वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान बहाल करने पर विचार करेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *