PMG News Bhiwani
भिवानी जिले में भी दो कोरोना वायरस पॉजीटिव केस सामने आए हैं। एक पॉजीटिव तोशाम क्षेत्र के गांव संड़वा से है तो दूसरा गांव मानहेरू से है। दोनों ही नीजामुदीन के मरकज में शामिल होकर लौटे थे। देर रात साढ़े 11 बजे के बाद आई पीजीआई से आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। रातों रात दोनों के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों से लेकर आई और क्वारंटाइन सेंटर लोहानी भेजा गया। नोडल आफिसर डॉ राजेश ने बताया कि गांव मानहेरू वासी 52 वर्षीय निजामुद्दीन और संडवा वासी 28 वर्षीय अबदुल्ला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब उनके गांवों की स्क्रीनिंग कराकर आसपास के सौ घरों को सैनिटाइज कराया जाएगा।