PMG News Jhajhar
Ramesh Sain Majria
लॉकडाउन के घरों में बंद लोग अब मानसिक रूप से भी परेशान नजर आने लगे हैं. इसका हालिया उदाहरण बहादुरगढ़ में देखने को मिला. जहां एक महिला ने महिला पुलिस के साथ मारपीट और गाली गलौज की, इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने का भी आरोप महिला पर लगा है.बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी महिला को सेक्टर 9 के मोड़ पर जांच के दौरान सड़क पर घूमने से रोका था. नाके पर रोकने से गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी से अभद्रता शुरू कर दी. फिलहाल, आरोपी महिला को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं आरोपी महिला की मेडिकल जांच भी करवाई गई है.