PMG News Panipat
Sandy Pahal
पानीपत के सेक्टर 13-17 के 28 वर्षीय युवक की मौत करोना वायरस की वजह से हो गई। शव से दूरी के लिए पुलिस और अस्पताल स्टाफ का पहरा था। चिता से 10 मीटर दूर शव वाहन खड़ा किया। उससे 100 मीटर दूर पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ रहा। किसी से मदद नहीं मिलने पर पिता ने बड़े बेटे के साथ मिलकर शव को उतारा। दोनों ने शव को उठाया और चिता पर रखा। भाई ने मुखाग्नि दी।खौफ इतना था कि शव वाहन के अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने पिता को किट पहनाई। उन्होंने ही शव को नीचे उतारा। एसआइ ने भी दूर से बयान देने की नसीहत दी। रोते हुए पिता बोले, भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए। अंतिम बार बेटे का चेहरा तक नहीं देख पाया। भय के कारण कोई रिश्तेदार तक नहीं पहुंचा।