PMG News Rohtak
रोहतक मे लाकडाउन होने के बावजूद कुछ स्वार्थी लोगों किसी की नही सुन रहे हैं दुसरो की जान के साथ अपनी जान को खतरे में डालने से भी नही हिचक रहे हैं कुछ इसी तरह के एक मामले में एक एंबुलेंस चालक एंबुलेंस में मरीजों के बजाए पैसे कमाने के चक्कर में सवारियों को लेकर जा रहा है
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर अशोका चौक पर नाकाबन्दी करते हुए एंबुलेंस को काबू किया। पुछताछ पर चालक की पहचान दीपक निवासी बलम के रूप मे हुई है। चालक के खिलाफ धारा 188, 270 के तहत थाना आर्यनगर में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।