PMG News Kanina
Inderjeet Sharma
जिला महेन्द्रगढ़ के गांव पाथेड़ा निवासी कप्तान हुकमचन्द पाथेड़ा ने हरियाणा सरकार की आर्थिक सहायता एवं जनसुविधाओं के लिए सहयोग करते हुए एसडीएम कनीना रणबीर सिंह को हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में 51 हजार रूपये का योगदान दिया |एसडीएम रणबीर सिंह ने कप्तान हुकमचन्द का हार्दिक धन्यवाद करते हुए अन्य सामाजिक एवं जागरूक लोगो से भी आमजन की सहयोग करने की अपील की | देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक ओर राज्य की सरकार सक्रिय है। उतने ही राज्य के भामाशाह भी सक्रिय है। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में सेनेटाइजर, मास्क व अन्य कई प्रकार की दवाइयों की कमी के चलते राज्य सरकार के कोष में सहयोग के लिए ही पाथेड़ा के एक भामाशाह व समाजसेवी कप्तान हुकुम चंद आगे आए है।
कप्तान हुकमचंद पाथेड़ा ने यह भी कहा की कोरोना वायरस आज विश्व भर में चिंता का विषय बना हुआ हैं।कुछ सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है | लोगो को कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि कुछ सावधानियों के द्वारा इससे लड़ने की जरूरत हैं | प्रभावित व्यक्तियों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी, शारीरिक अंगों या बाहरी वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा की जनता कर्फ्यू के बाद शहर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए हमारी संस्था बीएमडी क्लब प्रतिदिन सूखा आटा अचार भी उपलब्ध करवा रही हैं । हम जनता से अपील करते हैं कि सरकारी आदेशों की पालना करें और जो भी सहयोग बन सकता है वह सहयोग करें तभी हम सभी एकजुट होकर कोरोना से लड़ सकते हैं ।इस दौरान जय नारायण पाथेड़ा,सचिव इंद्रजीत शर्मा,चेयरमैन लक्की सीगड़ा भी उपस्थित थे।