PMG News Kaninia
Inderjeet Sharma
कान्हा जी स्कूल कनीना के फाऊंडर इन्द्रजीत शर्मा एवं चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने एसडीएम रणबीर सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव उपाय हेतू कान्हा जी स्कूल कनीना का भवन निःशुल्क उपलब्ध करवाने एवं इस दौर में हर संभव सरकार की सहायता करने हेतू ज्ञापन सौंपा | चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने ज्ञापन में कहा की इस वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु सरकार को विभिन्न स्तर पर संसाधनों एवं सहयोग की आवश्यकता है | सरकार के साथ हम सब का भी यह दायित्व है कि इस संकट की घड़ी में अपने संसाधनों के साथ सरकार को साँझा करे व माननीय प्रधानमंत्री के 21 दिन के संपूर्ण लोक डाउन को सफल बनाने में अपना योगदान दें | बीएमडी ग्रुप की संपूर्ण कार्यकारणी इस भारत बंद का स्वागत करते हुए इस विकट समय में केन्द्र सरकार,राज्य सरकार,पुलिस विभाग,स्थानीय प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सामाजिक संस्थानों एवं कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से भी हार्दिक स्वागत करती है | समस्त कार्यकरिणी इस प्रकार की विकट स्थिति में सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयता करने के लिए तैयार हैं | यदि प्रशासन आपातकालीन सेवा के लिए स्कूल के भवन का उपयोग करता है तो हम उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं | जिला प्रशासन आवश्यकतानुसार स्कूल के भवन का उपयोग कर हमें अनुग्रहित करने की कृपा करे इससे सम्पूर्ण कार्यकारणी अपने आपको भी कृतज्ञ महसूस करेगी | इस ज्ञापन की एक प्रति उपायुक्त महोदय,महेन्द्रगढ़ स्थित नारनौल की सेवा में सूचनार्थ एवं आगामी कार्रवाई हेतू भी प्रेषित की गई हैं |
स्कूल के फाऊंडर इन्द्रजीत शर्मा ने भी कहा की कोरोना वायरस आज विश्व भर में चिंता का विषय बना हुआ हैं। कोरोना वायरस को लेकर लोग ज्यादा पैनिक ना हो। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सावधानियां बरतते हुए वायरस से बचने की कोशिश करें।आज के शिक्षित युवाओं को ऐसे विषयों पर जागरूक होने की आवश्यकता है। बिना जानकारी और बिना अनुभव के कोई भी ऐसी चीज को वायरल ना करें जिससे देश एवं समाज को बहुत बड़ा नुकसान हो |
स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डिम्पल यादव उर्फ़ पिंकी ने कहा की कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में चलते लॉक डाउन की सवेदनशील परिस्थितियों में सामाजिक लोगों खासकर युवाओं को एक-दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार होना चाहिए। हम सभी का साँझा सहयोग दूसरों के लिए अनमोल साबित हो सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है | कुछ सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए इस महामारी से बचा जा सकता है | लोगो को कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि कुछ सावधानियों के द्वारा इससे लड़ने की जरूरत हैं | प्रभावित व्यक्तियों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखनी, शारीरिक अंगों या बाहरी वस्तुओं को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोना चाहिए। अपने आप को,अपने परिवार व समाज को कोरोना से बचाने के लिए स्वच्छता संबंधी नियमों का पालना करें व बचाव संबंधी जानकारी दूसरे लोगों तक भी पहुंचानी चाहिए । सोशल डिस्टन्सिंग को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का भी पूर्ण पालन करें |
कान्हाजी स्कूल द्वारा जनहित में अपील करते हुए सन्देश दिया की समाज के अन्य जागरूक लोगों को भी आगे आकर ऐसी परिस्थति में देश के साथ खड़ा होकर उन्हें संभालना चाहिए | उल्लेखनीय भी हैं की कान्हा जी स्कूल पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के चलते लोगों के बीच वालंटियरली आवश्यक सेवाएं भी प्रदान कर रहा हैं |