बादली से कांग्रेस विधायक पर लोकडाउन के नियमो की धज्जियां उड़ाने का आरोप

PMG News Jhajhar

: बादली विधायक पर लोकडाउन का कानून तोड़ने का आरोप
: हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएसन ने लगाया आरोप
: दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ सीएचसी में जबरन घुसने का आरोप
: सोसल डिस्टेंस की मर्यादा भी भूले कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स



: एसएमओ कार्यालय जाकर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का भी लगाया आरोप
: जाते-जाते 3 सरकारी दस्तावेज उठाकर ले जाने व वहा पर मौजूद कर्मचारियों से अपशब्द बोलने के भी लगे आरोप
: स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि इस महामारी में पूरा देश डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहा है। वही बादली के विधायक केवल सुर्खियों में आने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों का हौसला तोड़ने में लगे है।



: दरअसल बादली से विधायक कुलदीप वत्स बादली सीएचसी में छापेमारी करने पहुचे थे, लेकिन इस दौरान वह स्वयं ही नियम तौड़ बैठे
: विधायक जी डॉक्टर व स्टाफ सीएचसी में न होने का आरोप लगा रहे है, लेकिन खुद सोसल डिस्टेंस को ही भूल बैठे
: मेडिकल स्टाफ का कहना है कि सीएचसी का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे का है, शाम 4 बजे चिकित्सक आन काल ड्यूटी होते है
: हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन ने इसके लिए सीएमओ को ज्ञापन भी सौपा है।सीएचसी में मारा छापा, 31 में से 28 कर्मचारी मिले गैरहाजिर




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *