PMG News Bhiwani
जिला भिवानी गैस एसोसिएशन ने कोिवड-19 से निजात पाने के लिए अपना सहयोग दिया है। एसोिसएशन ने कोविड-19 फंड में लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए का सहयोग दिया। एसोसिएशन ने जिला खाद्य एंव आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा के माध्यम से उक्त राशि का चैक उपायुक्त को प्रदान किया। एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिहं, मुक्त्यार सिंह, हंसराज, मदनपाल, सुनील व राहुल मौेके पर मौजूद थे। प्रधान दिलबाग सिंह व हंसराज ने बताया कि उन्होनें महामारी पर काबू पाने व जरुरतमंद को सहायता पहुंच इसके िलए कोविड- फंड में चैक भेेंट किया।