PMG News Bhiwani
कोविड- 19 महामारी के चलते सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस उपभोक्ताओं को 3 माह तक फ्री गैस की आपूर्ति करवाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत गैस् की भराई करवाने वाले उपभोक्ता के खाते में सीधा पैसा जाएगा। उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी संचालकों को गैस लेते समय गैस की कीमत अदा करनी होगी। यह जानकारी देते हुए िजला नोडल अधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस लेने वाले उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नं या ऑनलाईन गैस की बुकिंग करवानी । िबना रजिस्टर्ड मोबाइल न. के गैस बुकिंग नही होगी। उन्होनें बताया कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना के तहत जो स्कीम बताई गई है उसके लिए उपभोक्ता को एक बार तो गैस की कीमत चुकानी होगी। इसके बाद 3 सिलैंडरों का पैसा बुकिंग के समय उपभोक्ता के खाते में आ जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल न. रजिस्टर्ड नही है वे मोबाइल के माध्यम से अपने से संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क मोबाइल पर कर सकते है।