PMG News Sonipat
आज करोना का कहर पुरे विश्व में अपनी तबाही मचा रहा है और हर देश की सरकार इसका चक्रव्यूह तोड़ने में जी जान से जुटी हुई है पर अकेले सरकार द्वारा किये गये उपाय ओर राहत उपाय कारगर साबित नहीं हो रहें हैं तो ऐसे में देश के समाजसेवी भी इस संकट की घड़ी में आगे आए हैं ऐसे में हरियाणा के चर्चित समाजसेवी ओर हरियाणवी कलाकार हर्ष छिक्कारा ओर उनकी टीम गरीब, बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है
युं तो हर्ष छिक्कारा पिछले कई सालों से समाजसेवा कर रहे हैं पर करोना महामारी के समय में वो ओर भी ज्यादा सक्रिय हो गये हैं और लोगों की सेवा व भूखे पेट लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने में दिन रात जुटे हुए हैं
हर्ष छिक्कारा ने पीएमजी न्यूज़ के माध्यम से लोगों से घर में रहकर ही करोना को हराने की अपील की करते हुए कहा कि बिना किसी अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के घर से बाहर ना निकलें ओर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें