PMG News Fatehabad
फतेहाबाद की हरमन कॉलोनी में बीती रात एक दर्दनाक घटना घट गई। इसमें एक महिला को कूलर से करंट लग गया, जब पति उसे बचाने के लिए उठा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। दोनों की 6 माह की दूध पीती बच्ची भी है जो की सोई हुई थी और बट गई।
हरनाम कॉलोनी निवाली मजदूरी का काम करने वाला 25 वर्षीय मंगल सिंह अपनी पूनम व 6 माह की बच्ची के साथ सोया हुआ था। उन्होंने कूलर चला रखा था। बताया जाता है कि जब पूनम रात्री में उठी तो कूलर से हाथ लग गया। कूलर में करंट आने के बाद कूलर उसके ऊपर ही आ गिरा। आवाज सुनकर मंगल सिंह भी उठ गया और पत्नी को बचाने के चक्कर में कूलर उठाने लगा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों मौके पर झुलस गए और उनकी मौत हो गई।आस पड़ोस के लोगों ने घर जाकर देखा तो पति-पत्नी दोनों झुलसे हुए थे और बच्ची सोई हुई थी। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मामले की जांच कर रहें पुलिसकर्मी ने बताया कि शवों को नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।