PMG News Bhiwani
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जिला में 20 हजार सेनीटाईजर भेजे हैं। जेजेपी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार को उनके कार्यालय में सेनीटाईजर का एक पैकेट भेंट किया। इस दौरान जेजेपी पार्टी से भिवानी से प्रत्याशी रहे डॉ. शिव शंकर भारद्वाज भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन भी किया जा चुका है और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है। वहीं दूसरी ओर लोगों को सेनीटाईजर का प्रयोग करने व बार-बार हाथा धोने के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने जिला भिवानी के लिए 20 हजार सेनीटाईजर भेजे हैं। पार्टी के जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने सेनीटाईजर उपायुक्त अजय कुमार को भेंट किए। उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण को रोकने के लिए उनके द्वारा प्रशासन का हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि लोगों को सेनीटाईजर मिलना भी जरूरी है और यह मदद बड़ी कारगर साबित होगी। उपायुक्त ने कहा इन सेनीटाईजर को रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से सही ढंग से नागरिकों में वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर राजेश भारद्वाज, रोहित पूनिया, जितेंद्र शर्मा, पार्टी जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा, नगर परिषद के वाईसचेयरमैन मामन चंद आदि मौजूद रहे।