PMG News Panchkula
हरियाणा की मनोहर सरकार ने कोरोना वायरस के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्पष्ट कहा कि सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलेगा। सरकार की कोशिश 31 मार्च को वेतन जारी कर देने की है। अगर इसमें देर हुई तो यह अप्रैल तक हर हाल में कर्मचारियों के खातों में पहुंचा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने लॉकडाउन में कर्मचारियों को दफ्तरों में हाजिर मानने का निर्णय लिया है। इसलिए किसी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी।