PMG News Bhadra
विष्णु नेगी
वर्तमान में आम आदमी से लेकर बड़ी-बड़ी संस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को लेकर यथासंभव सहयोग कर रही हैं। इसी तर्ज पर सोमवार को वर्मा डेंटल व जनरल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ बी.एस.वर्मा ने नवरात्रा पर नौ कन्याओं व एक भैरव के भोजन के स्थान पर 10 जरूरतमंद व असहाय परिवारों को राशन किट वितरित की।
इस किट में आटा, चावल, दाल, मसाले, सब्जियां, दूध,मास्क व समान्य दवाएं है। इसके अलावा इकतीस सो रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाए है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान के हालात देखते हुए सभी नवरात्र करने वालों को भी कन्या पूजन के स्थान पर गरीब व जरूरतमंद परिवार की यथासंभव सहायता करें। किट वितरित करते समय डॉ.एम.बशीर,इरशाद खान,प्रीतम भाटी,रवि वर्मा,पुलिस थाना के रणसिंह,शुभ राम आदी मौजूद थे