PMG News Bhadra
Vishnu Negi
अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां अनेकों संस्थाएं सक्रिय है वहीं दूसरी ओर गांव नेठराना का किन्नर समाज भी इस आपदा में हर तरह का सहयोग कर रहा है। गांव की शिल्पा दीदी ने आज भादरा में भी जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री भेंट की जिसमें आटा,चावल,दाले,तेल,सब्जी आदि सामग्री भेंट की। उन्होंने बताया कि अब तक हम दो हजार से ज्यादा मास्क वितरित कर चुके है।गौरतलब है कि नेठराना हरियाणा सीमा निकट होने के चलते सीमा पर भी तैनात पुलिस कर्मियों को चाय,नाश्ता व मास्क वितरित किए उनके साथ डाली बाई भी पूरा सहयोग कर रही है।