PMG News Sirsa
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में बेसक लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पक कर तैयार हो चुकी सरसों की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन बीते तीन दिन से खराब मौसम ने किसानों की नींद उड़ा दी है।
कोरोना वायरस के चलते किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे और जो मजदूर मिल रहे है वह लॉकडाउन के चलते मजदूरी ज्यादा मांग रहे हैं। ऐसे में किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरसों की पसल पककर तैयार हो चुकी है। अनेक किसानों ने जैसे-तैसे मजदूरों का प्रबंध कर सरसों की कटाई सुरू कर दी है, जबकि अनेक किसान ऐसे भी है जिन्हें आज तक मजदूर नहीं मिले। जिस कारण खराब मौसम के कारण उनकी चिंता बढ़ी हुई हैं।किसानों का कहना है कि अगर मजदूरों का प्रबंधन कर सरसों की फसल की कटाई भी कर लेते है वे उसको कैसे निकालेंगे और कहां पर बेचेंगे और इसको रखेंगे कहां? उक्त विषय को लेकर केसानों की चिंता बढ़ गई है।