अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर रखें निगरानी : एसपी

PMG NEWS ROHTAK

एसपी ने कहा कि बंद के दौरान शराब की दुकानों को भी बंद कर दिया गया है लेकिन सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर निगरानी रखें। यदि उन्हें ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो वे तुरंत संबंधित थाने के एसएचओ या पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमने वाले लोगों के विरूद्घ आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि सभी नागरिक सोशल मीडिया व अन्य संसाधनों द्वारा फैल रही अफवाहों से बचें और कोई भी गलत संदेश ग्रहण करने पर उसे आगे प्रेषित ना करें।
उन्होंने इस मौके पर पुलिस द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। इन हैल्पलाइन सेवाओं 70829-99120 पर सब इंस्पेक्टर दिनेश तथा 70829-99130 इस पर उपेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। इन नंबरों पर किसी भी समय कॉल करके कोई भी पुलिस सहायता ली जा सकती है।