Corona Virus: चीन में 2 करोड़ मोबाइल फोन बंद, वुहान में कई गुना ज्यादा है कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा

PMG News New Delhi

चीन के कोरोना शहर वुहान में जैसे-जैसे लॉत डाउन में ढील दी जा रही है वैसे-वैसे कोरोना वायरस का शिकार बने लोगों की सच्चाई सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन की शी जिनपिंग सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या को दुनिया से छुपा कर रखा है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार के झूठ की पोल दो बातों से खुल कर सामने आ रही है। पहली यह कि वुहान के एक इलाके से अचानक पांच हजार अस्थिकलशों की मांग आयी है। कहा जा रहा है कि अगर पूरे चीन में अगर कोरोना वायरस की वजह से मात्र 3,300 लोगों की मौत हुई है तो फिर अकेले वुहान की एक मार्केट से अचानक 5,000 अस्थिकलश की मांग क्यों आ गयी। इसका मतलब यह भी है कि जैसे-जैसे वुहान के शवदाह गृहों में शवों का अंतिम संस्कार होगा वैसे-वैसे मृतकों की असली संख्या उजागर होती रहेगी।