PMG NEWS BHIWANI
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दे रहे थे तथा कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं स्थगित हो गई थी उनकी परीक्षाएं जब भी होंगी इस बारे 4 से 5 दिन पूर्व बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट सहित तथा अन्य इलैक्ट्रोलिक माध्यम से सूचना दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को नए प्रवेश-पत्र जारी किए जायेगें। इस बारे स्कूल मुखियाओं एवं विद्यार्थियों को एस.एम.एस. तथा मीडिया के माध्यम से सूचित किया जायेगा कि किस विषय की परीक्षा कब-कब होनी है तथा किस तिथि को होनी है। इस सम्बन्ध पूर्ण जानकरी बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध होगी।