PMG NEWS BHIWANI
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई वर्तमान विकट परिस्थितियों के दृष्टिगत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गोयल ब्रदर्स प्रकाशन के सहयोग से www.brighttutee.com वैबसाईट तैयार की गई है जिसको गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊ न-लोड कर 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थीे घर बैठ कर ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह सामग्री इस ऐप द्वारा उपलब्ध करवाई गई शिक्षण सामग्री बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक मुफ्त है।
इस ऐप द्वारा सभी पांच विषयों-गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी व सामाजिक विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। यह अप्प तीन माध्यमों यथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा हिन्दी-अंग्रेजी (द्विभाषीक) मिश्रित के माध्यम से शिक्षण, मूल्याकंन तथा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाता है।
उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई सामग्री शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों तथा पाठ्यक्रम के पूर्णतया अनुरूप है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर दिए गए लिंक Bright Tutee-Digital Learning App पर पंजीकृत करते हुए अथवा गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाऊ न-लोड करते यह सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थी पहले अपने को रजिस्टर्ड करते हुए बोर्ड का चयन कर तत्पश्चात कक्षा, माध्यम व विषय का चयन करें।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में यदि किसी विद्यार्थी अथवा शिक्षण संस्थान को कोई परेशानी होती है तो वह ई-मेल [email protected] or Mob.No. +919319552211 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे हम यह विश्वास करते हैं कि विद्यार्थी अपने समय का पूर्ण सद्पयोग करते हुए इस ऐप के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखियाओं को यह परामर्श दिया जाता है कि विद्यार्थियों के भविष्य के मद्देनज़र इस सन्दर्भ में अपने-अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जल्द से जल्द सूचित करें।
उन्होंने बताया कि समाज के लोग, हरियाणा शिक्षा बोर्ड व सी.बी.एस.ई. बोर्ड के सभी विद्यार्थी अपने घर पर रहें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए व्ययाम करें, योग करें और समय का सदपयोग करते हुए संस्कारवान पुस्तकें, ज्ञानवर्धक पुृस्तकें पढ़े ओर अपने परिवार के साथ हंसते-कुदते व खेलते रहें।