PMG News Bhiwani
पुलिस प्रवक्ता भिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती संगीता कालिया ने जिला पुलिस भिवानी को जुआ व सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हुए हैं । इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी दिनोद गेट के सहायक उप निरीक्षक दशरथ ने अपनी टीम के साथ विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कृष्णा कॉलोनी में एक पार्क से जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान अजय पुत्र गुलशन वासी कृष्णा कॉलोनी, हरीश पुत्र बिशन दास वासी कृष्णा कॉलोनी, राजेश पुत्र मांगेराम वासी नजदीक बिशन अस्पताल भिवानी, मनीष पुत्र भीमसेन वाशी कृष्णा कॉलोनी, सुनील पुत्र हनुमान प्रसाद वासी खाड़ी मोहल्ला, नरेंद्र पुत्र राजेराम वासी खाड़ी मोहल्ला भिवानी, प्रेम सिंह पुत्र लालचंद वासी हंसी गेट भिवानी, दीपक पुत्र किशनलाल वासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी, दीपक पुत्र नंदलाल वासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी व अश्वनी पुत्र सुभाष वासी कृष्णा कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई द्वारा आरोपियों से 02 जोड़ी ताश के पत्ते व कुल ₹ 35,780/- बरामद किए गए हैं। जांच इकाई द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर भिवानी में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है