PMG News Bhiwani
पुलिस प्रवक्ता भिवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यशपाल पुत्र दरिया सिंह वासी गांव चांग ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें यशपाल ने थाना सदर पुलिस को बताया कि रात के समय कोई नामालूम चोर उसके घर में घुसकर सोने की तबीजी चोरी करके ले गया है। जो इस बारे थाना सदर पुलिस भिवानी ने धारा 457, 380 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में पंजीबद्ध किया था। जो थाना सदर पुलिस भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी गुजरानी मोड के अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही प्रदीप ने अपनी टीम के साथ सूचना के आधार पर गांव चांग से घर में चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्मवीर उर्फ बच्ची पुत्र रामकुमार वासी गांव चांग भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई द्वारा आरोपी कर्मवीर से 05 जोड़ी सोने की तबीजी बरामद की गई है। जांच इकाई द्वारा आरोपी कर्मवीर उर्फ बच्ची को आज पेश माननीय न्यायालय में कर आदेश माननीय न्यायालय पर जिला कारागार भिवानी भेजा गया है।थाना शहर पुलिस भिवानी ने जुआ खेलते 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार व ₹ 35,780/- किए बरामद।*