फतेहाबाद में मकान की छत गिरने से 6 लोग मलबे में दबे

PMG News Fatehabad

फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में बाबा राणाधीर चौक के पास शुक्रवार को देर शाम को एक घर में दों कमरों की छत गिर गई थी, जिसके मलबे के नीचे चार बच्चों सहित 6 लोग दब गए थे। छत गिरने के धमाके के साथ ही पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे के नीचे दबे लोगों को को बाहर निकाला। मलबे से निकालकर बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल किया, परंतु सात महीने के इकलौते लड़के की हालत बिगड़ जाने के कारण हिसार के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया, जिसकी देर रात्रि को मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

 

बाबा राणाधीर चौक के पास वार्ड नंबर 6 निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार ने बताया कि मकान की हालत खस्ता होने के कारण कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत से लेकर नगरपालिका तक आवेदन करता आ रहा है। सुक्रवार को आई तेज बारिश व तूफान के कारण उसके घर में दो कमरों की छत जमीन पर आ गिरी। इसके नीचे पवन कुमार, उसकी पत्नी सुमन देवी, 8 वर्षीय बेटी मंजू, 6 वर्षीय बेची धापा, 4 वर्षीय बेची रानी तथा 7 महीने के गुरूदेव सिंह मलबे के नीचे दब गए थे।

 

पड़ोसियों ने मलबे से बाहर निकाला तब तक सात वर्षिय मासूम की हालत बिगड़ गई थी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम बच्चे गुरूदेव ने दम तोड़ दिया। वह घर का इकलौता चिराग था। हादसे से घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता पवन कुमार के बयान पर पुलिस ने इत्तपाकिया कार्रवाई की है। पीड़ित परिवार ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुरसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद हेतु उपायुक्त से गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *