PMG NEWS SIRSA
Lalit kumar
“पहचान मेरी यह लिखावट बन गयी,
किसी को चुभ जाती हैं और ….
किसी के दिल में उतर जाती हैं “
उपरोक्त पंक्तियाँ राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के प्राचार्य डॉ. तेजा राम की लिखावट पर सही सटीक बैठती हैं |
आजकल कोरोना वायरस चीन के साथ पूरे देश में फैला हुआ हैं | इसी को लेकर प्राचार्य ने महाविधालय के सभी छात्राओं, स्टाफ सदस्यों , सिरसा वासियों और देश वासियों के नाम अपना हस्तलिखित पत्र के माध्यम से संदेश दिया जिसकी प्रति आपके समक्ष प्रस्तुत है