PMG News Panchkula
खाना वितरित करने से पहले पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने खाना बनाने वाली जगह का किया निरीक्षण।
साफ-सफाई, पैकेजिंग, सैनिटाइजेशन व किचन स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की किया निरीक्षण।
काबिलेज़िक्र है कि पंचकूला जिले में कई लोग दिहाड़ी पर काम कर प्रतिदिन पैसा कमा कर अपना जीवन यापन करते हैं।
जो लॉक डाउन के चलते अब भूखे मरने को मजबूर हैं।
लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें संभाला और विश्वास दिलाया है कि उन्हें भूखे मरने की नौबत नहीं आएगी।
बल्कि उन्हें हरियाणा पुलिस द्वारा इस लॉक डाउन के दौरान पर्याप्त भोजन मुहैया कराया जाएगा।
गरीब बच्चों व ज़रुरतमंदों को खाना बांटते हुए पुलिस ने कोरोना से बचाव के तरीकों की भी दी जानकारी।
वहीं लॉक डाउन पर पंचकूला जिले के ग्रामीण इलाकों की परिस्थितियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पंचकूला में स्थिति पूर्ण तरीके से नियंत्रण में है।
और लोग काफी हद तक नियमों का पालन भी कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तभी आपका कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकता है।
साथ ही उन्होंने नियम तोड़ने वालों को भी चेताया।
कहा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, मनसा देवी थाना प्रभारी नवीन, वेलफेयर इंस्पेक्टर सुशील कुमार सहित टीम मौजूद रही।
कोरोनावायरस के संकट से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं हरियाणा पुलिस द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों के सख्ती से पालना करवाई जा रही है।