PMG News Bhadra
विष्णु नेगी
कोरोना के खतरे को देखते हुए भादरा लोक डाउन के चलते गरीब व असहाय व्यक्तियों को जो खाने की समस्याओं से जूझ रहे है। महाराजा एजुकेशन ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट अनुभव बंसल द्वारा बड़े प्रयास के माध्यम से अपने सानिध्य में राशन सामग्री के पैकेट तैयार करवाई जा रहे हैं जिसके अंदर आटा, दाले,चावल,हल्दी,मिर्च आलू,प्याज,नमक आदी आदर्श बस्ती(धक्का बस्ती) में वितरित किया।इस अवसर पर संस्था चेयरमैन सुशील गुप्ता,सचिव मीना गुप्ता,कोषाध्यक्ष राधिका बंसल,हनुमान सिंह सोलंकी, भवानी शंकर सोनी, डॉ.के.सी.सिंह,सेवानिवृत अध्यापिका शशिबाला,विष्णु नेगी,सुशील खजोतीया,मनीराम भाकर आदी मौजूद थे।